Two days after the Sabarimala temple opened for the first time after the Supreme Court ruling lifting the centuries-old ban on entry of women of all age groups, no women has yet been able to visit the Lord Ayyappa shrine.
केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री को लेकर तीसरे दिन भी विवाद जारी है। मंदिर के कपाट बुधवार शाम को ही खोल दिए गए थे, लेकिन अभी भी यहां महिलाओं का प्रवेश नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को भी मंदिर के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी हो रही है। भारी हंगामे के बीच दो महिलाएं कड़ी सुरक्षा में मंदिर की ओर बढ़ रही हैं। इनमें हैदराबाद के मोजो टीवी की पत्रकार कविता जक्कल भी शामिल हैं। पुलिस पत्रकार कविता जक्कल को पंबा से सन्निधानम ले जा रही है। प्रदर्शनकारी महिलाओं से वापस जाने की मांग कर रहे हैं। सन्निधानम में जमे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे किसी भी हालत में 10-50 वर्ष की महिलाओं को मंदिर में नहीं घुसने देंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम सबरीमाला की सुरक्षा कर रहे हैं।
For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/
Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar
Connect with us on Social platform at
https://twitter.com/Inkhabar
Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia